Mahindra Thar gets 4 star rating in Global NCAP crash test
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 27, 2020
- 1 min read
Mahindra: Thar को Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग, जानें कितनी है सुरक्षित

हाईलाइट
क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग दी गई है
दो ट्रिम्स में उपलब्ध है Mahindra Thar
कई सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है Thar
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) ने बीते माह ही नई Thar (थार) 2020 को लॉन्च किया था। दमदार इंजन के साथ बोल्ड स्टाइल के साथ आने वाली इस एसूयवी को ग्राहकों की जबदरस्त प्रतिक्रिया मिली है। वहीं अब थार को ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग दी गई है। यानी कि यह एसयूवी एक सुरक्षित कार है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mahindra-thar-gets-4-star-rating-in-global-ncap-crash-test-189074
Comments