Mahindra XUV300's W6 variant equipped with AMT, learn the price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 24, 2019
- 1 min read
Mahindra XUV300 का ये वेरिएंट हुआ AMT से लैस, कीमत 9.99 लाख रुपए
📷
हाईलाइट
ये वेरिएंट W8 AMT से करीब 1.50 लाख रुपए सस्ता है
मैनुअल काउंटरपार्ट से AMT करीब 49,000 रुपए महंगी है
XUV300 AMT में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया है
Mahindra & Mahindra ने अपनी पॉपुलर कॉम्पेक्ट एसयूवी XUV300 के नए W6 डीजल वेरिएंट को ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स शोरुम, मुंबई) है। टॉप AMT मॉडल की तरह XUV300 W6 AMT सिर्फ डीजल मॉडल में ही उपलब्ध होगी। मैनुअल काउंटरपार्ट की तुलना में ये करीब 49,000 रुपए महंगी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mahindra-xuv300s-w6-variant-equipped-with-amt-learn-the-price-86252
Opmerkingen