Mahindra XUV500 BS6 AT launch in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 29, 2020
- 1 min read
SUV: Mahindra XUV500 BS6 AT भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

हाईलाइट
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख है
टॉप वेरिएंट की कीमत 18.88 लाख रुपए है
डीजल एटी तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की XUV500 (एक्सयूवी 500) काफी पॉपुलर एसयूवी है। कंपनी ने भारत में इसके डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 15.65 लाख, एक्स-शोरूम रखी गई है। बात करें इसके टॉप वेरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.88 लाख रुपए है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mahindra-xuv500-bs6-at-launch-in-india-know-price-and-features-158396
Comments