Maruti Suzuki S-Presso CNG variant launch, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 23, 2020
- 1 min read
हैचबैक कार: Maruti Suzuki S-Presso का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपए है
टॉप वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपए है
चार वेरिएंट में उपलब्ध है Maruti S-Presso
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मिनी एसयूवी एस प्रेसो (S-Presso) के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। S-Presso-CNG पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपए है, जो 5.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइज दिल्ली) तक जाती है। इस कार को कंपनी ने अपने ग्रीन मिशन के तहत पेश किया है। बता दें कि Maruti Suzuki भारत में सबसे अधिक रेंज में CNG कार पोर्टफोलियो प्रदान करती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/maruti-suzuki-s-presso-cng-variant-launch-know-price-138664
Comments