Maruti Suzuki S-Presso will be launched on September 30, learn features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 21, 2019
- 1 min read
Maruti Suzuki S-Presso 30 सितंबर को होगी लॉन्च, सामने आया स्केच
📷
हाईलाइट
यह कार 4 वेरियंट- Std, LXi, VXi और VXi+ में उपलब्ध होगी
LXi वेरियंट में एसी और पावर स्टीयरिंग की भी सुविधा भी मिलेगी
इसकी कीमत करीब 3.3 लाख से 4.5 लाख रुपए हो सकती है
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी बहुप्रतीक्षित छोटी एसयूवी S-Presso को 30 सितंबर को लॉन्च करेगी। हाल ही में इस कार का स्केच सामने आया है जिसके उससे डिजाइन की झलक मिली है। कंपनी ने एक नया टीजर जारी करने के साथ ही स्केच जारी किया है। जिसमें S-Presso के डिजाइन की झलक देखने को मिलती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/maruti-suzuki-s-presso-will-be-launched-on-september-30-learn-features-85904
Commentaires