MG Gloster will be launch in India october 08, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 7, 2020
- 1 min read
SUV: MG Gloster भारत में कल होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

हाईलाइट
इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है
ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं
2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है
मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने बीते दिनों भारत में नई एसयूवी MG Gloster (एमजी ग्लस्टर) को पेश किया था।वहीं अब इसके लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। MG Motor India इस दमदार एसयूवी को 8 अक्टूबर, 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 1 लाख रुपए की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mg-gloster-will-be-launch-in-india-october-08-know-features-169848
Comments