MG Hector Plus teaser video released, got a glimpse of the interior
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 6, 2020
- 1 min read
SUV: MG Hector Plus का टीजर वीडियो जारी, मिली इंटीरियर की झलक
हाईलाइट
Hector 6 सीटर का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है
Hector Plus भारत में कंपनी का तीसरा प्रॉडक्ट है
प्रॉडक्शन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है
मॉरिस गैराज (MG Motor India) की अपकमिंग एसयूवी Hector Plus (हेक्टर प्लस) जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। यह एसयूवी कंपनी की वेबसाइट पर पहले ही लिस्टेड है। वहीं अब कंपनी ने इस कार का टीजर वीडियो लॉन्च किया है। जिसमें इस कार के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। बता दें कि MG Hector Plus भारत में कंपनी का तीसरा प्रॉडक्ट है। इसका प्रॉडक्शन गुजरात के हलोल प्लांट में शुरू हो चुका है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mg-hector-plus-teaser-video-released-got-a-glimpse-of-the-interior-141790
Comments