MG Hector Plus will be launched in India soon, know what will be special
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 19, 2020
- 1 min read
अपकमिंग: MG Hector Plus भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

हाईलाइट
इस एसयूवी में 6 सीटर और 7 सीटर का विकल्प मिलेगा
ऑटो एक्सपो 2020 में 6 सीटर वेरिएंट को पेश किया था
कंपनी ने कहा है कि इसे जून माह में लॉन्च किया जाएगा
मॉरिस गैराज (MG Motor India) अपनी पॉपुलर एसयूवी Hector (हेक्टर) का नया वर्जन जल्द लॉन्च करेगी। छह और सात सीटर विकल्प के साथ आने वाली इस एसयूवी को Hector Plus (हेक्टर प्लस) नाम दिया गया है। हाल ही में एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव छाबा ने यह कन्फर्म किया है कि कंपनी जून में MG Hector Plus लॉन्च करेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mg-hector-plus-will-be-launched-in-india-soon-know-what-will-be-special-122701
Comments