MG ZS petrol variant can be launch in India soon
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 3, 2021
- 1 min read
SUV: MG ZS का पेट्रोल वेरिएंट भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें कितनी है खास

हाईलाइट
टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया
इसमें नया पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है
इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे
चीन के SAIC मोटर कॉर्पोरेशन स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने बीते साल में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस कार का पेट्रोल वेरिएंट लाने की तैयारी में है। यहां बात कर रहे हैं MG ZS (एमजी जेडएस) की। देखने में यह कार काफी स्टाइलिश और बोल्ड है वहीं ग्राहक भी इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/mg-zs-petrol-variant-can-be-launch-in-india-soon-201004
コメント