Mi 11 Ultra: लॉन्च के दो माह बाद भी सेल के लिए उपलब्ध नहीं हो सका फोन, कंपनी ने कहा करना होगा इंतजार
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने बीते दिनों भारत में अपना सबसे महंगा हैंडसेट Mi 11 Ultra (एमआई 11 अल्ट्रा) लॉन्च किया था। जिसमें इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर के अलावा रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी है। लेकिन लॉन्च के करीब दो माह बाद भी यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हो सका। वहीं अब इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए भारतीय ग्राहकोंं को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, हाल ही में शाओमी इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि, कोरोना महामारी की वजह से Mi 11 Ultra की शिपमेंट में देरी हो रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/mi-11-ultra-will-have-to-wait-a-few-more-days-for-sale-company-tweet-255021
Comments