Mi Mix Alpha launch, it has surround display and 108 megapixel camera
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 26, 2019
- 1 min read
Mi Mix Alpha लॉन्च, इसमें है सराउंड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल कैमरा

साल 2019 में नई तकनीक वाले #स्मार्टफोन देखने को मिले हैं, इनमें फोल्डेबल फोन के साथ 64 मेगापिक्सल कैमरा और डुअल स्क्रीन वाले फोन शामिल हैं। वहीं अब चीनी कंपनी #Xiaomi ने इन सबसे अलग सराउंड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन है Mi Mix Alpha, जो कंपनी का अब तक का सबसे शानदार फोन है।
कीमत Mi Mix Alpha की कीमत 2,814 डॉलर (करीब 2 लाख रुपए) है। फोन की बिक्री इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियां... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mi-mix-alpha-launch-it-has-surround-display-and-108-megapixel-camera-86600 #MiMixAlpha #108MegapixelCamera #MiMixAlphaPrice #GadgetsNews #Bhaskarhindi
Comments