Microsoft rejects Tiktok deal, the name of the Oracle surfaced
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 14, 2020
- 1 min read
App: Tiktok डील से हुई बाहर Microsoft, इस दिग्गज कंपनी का नाम आया सामने

अमेरिका में लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) के अधिग्रहण को लेकर लंबे वक्त से बातचीत का दौर जारी था। इस बातचीत के दौर में सबसे पहला नाम दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी का आया था। Tiktok की मुख्य कंपनी ByteDance और Microsoft के बीच Tiktok खरीदारी को लेकर लंबे वक्त से बातचीत भी चल रही थी। लेकिन अब Microsoft कंपनी इस डील से हट गयी है। Microsoft ने खुद Tiktok की खरीदारी की डील से बाहर होने के बारे में सूचना दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/microsoft-rejects-tiktok-deal-the-name-of-the-oracle-surfaced-162967
Comments