Motorola E6s New variant launch, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 18, 2020
- 1 min read
Motorola: Moto E6s का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने बीते साल Moto E6s (मोटो ई6एस) हैंडसेट को भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। हालांकि इसे फिलहाल यूके में लॉन्च किया गया है। नया समार्टफोन ग्रीन और रेड दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। ये पहले की तुलना में काफी अलग है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/motorola-e6s-new-variant-launch-know-price-and-features-115586
Comments