New KTM RC390 to be launched soon in India, booking started at dealership
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 30, 2021
- 1 min read
नई KTM RC390 भारत में जल्द होगी लॉन्च, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग

हाईलाइट
टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया
डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हुई
इसमें नया इंजन दिया जा सकता है
ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM अपनी एडवेंचर बाइक RC390 (आरसी 390) को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस बाइक के लॉन्च को लेकर लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब भारत में डीलरशिप लेवल पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके लिए 5000 रुपए से 10,000 रुपए तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/new-ktm-rc390-to-be-launched-soon-in-india-booking-started-at-dealership-253591
Comments