New Mahindra Scorpio will get 4WD option, Know when will launch
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 18, 2021
- 1 min read
नई Mahindra Scorpio में मिलेगा 4WD विकल्प, टेस्टिंग में दिखाई दी पॉवर की झलक

हाईलाइट
पहली बार ऑफ-रोड टेस्टिंग करते हुए देखा गया है
रिपोर्ट के अनुसार इसमें 4WD का विकल्प मिलेगा
नई स्कॉर्पियो में कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) अपनी पॉपुलर एसयूवी Scorpio (स्कॉर्पियो) के नई जनरेशन मॉडल को जल्द लॉन्च करेगी। इस बात का खुलासा तो काफी पहले हो चुका है। लेकिन अब इसकी कुछ ऐसी झलकियां सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि नई स्कॉर्पियो और अधिक पॉवरफुल होगी। दरअसल नेक्स्ट-जेन स्कॉर्पियो को पहली बार रेत के टीलों में ऑफ-रोड टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/new-mahindra-scorpio-will-get-4wd-option-know-when-will-launch-248875
Opmerkingen