Nissan Magnite gets tremendous response, 5000 bookings in 5 days
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 8, 2020
- 1 min read
SUV: Nissan Magnite को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 5 दिन में मिली 5000 बुकिंग

हाईलाइट
महज 5 दिन के अंदर 50,000 से अधिक लोगों ने की पूछताछ
Magnite को 5 दिन के अंदर 5,000 बुकिंग मिल चुकी हैं
टॉप वेरिएंट की कीमत 9,59,000 एक्स-शोरूम, दिल्ली है
जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया था। इस एसूयवी को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती नजर आ रही है। लॉन्चिंग से महज 5 दिन के अंदर Magnite के लिए 50,000 से अधिक पूछताछ और 5,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं, जिसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/nissan-magnite-gets-tremendous-response-5000-bookings-in-5-days-193144
Comments