Nissan Magnite to unveil in India on October 21, know possible price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 12, 2020
- 1 min read
SUV: Nissan Magnite से 21 अक्टूबर को उठेगा पर्दा, जानें संभावित कीमत

हाईलाइट
यह एक 4 मीटर सब- कॉपैक्ट एसयूवी है
इसकी कीमत 6 लाख रुपए हो सकती है
यह निसान की सबसे सस्ती एसयूवी होगी
जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) जल्द ही सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस कार को कंपनी लंबे समय से लगातार टेस्ट कर रही है। इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। वहीं हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस सब-4 मीटर एसयूवी से 21 अक्टूबर से पर्दा उठाया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/nissan-magnite-to-unveil-in-india-on-october-21-know-possible-price-171428
Comments