Nokia C3 pre-booking starts in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 12, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Nokia C3 की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

HMD (एचएमडी) ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी अपना नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं Nokia C3 (नोकिया सी3) की। हाल ही में कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Nordic Blue और Sand कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की सेल 17 सितंबर से शुरू होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/nokia-c3-pre-booking-starts-in-india-know-price-and-features-162320
תגובות