OnePlus TV 40Y1 launch in India with built-in Chromecast, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2021
- 1 min read
OnePlus TV 40Y1 बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की टेक कंपनी OnePlus (वनप्लस) ने भारत में अपनी Y सीरीज टीवी के लेटेस्ट एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं OnePlus TV 40Y1 की, जिसको लेकर बीते दिनों काफी चर्चा रही है। भारतीय बाजार में इस सीरीज के 32Y1 और 43Y1 टीवी मॉडल पहले ही उपलब्ध हैं। वहीं अब कंपनी इसी सीरीज के 40Y1 मॉडल को लॉन्च कर दिया है, जो कि बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। यही नहीं इस टीवी में 40 इंच के डिस्प्ले के साथ तीन किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/oneplus-tv-40y1-launch-in-india-with-built-in-chromecast-know-features-251539
Comments