Poco F2 5G smartphone will be launched on this day, report reveals
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 7, 2020
- 1 min read
5G स्मार्टफोन: Poco F2 इस दिन होगा लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

चीनी कंपनी POCO (पोको) भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन की लीक्स जानकारी लंबे समय से आती रही है। यहां हम बात कर रहे हैं Poco F2 (पोको एफ2) की, जिसको लेकर कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी की पीआर एजेंसी ने Poco F2 के लॉन्चिंग इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/poco-f2-5g-smartphone-will-be-launched-on-this-day-report-reveals-127504
Comments