Poco M3 smartphone first sale started, know price & offers
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 9, 2021
- 1 min read
Poco M3 स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हुई, मिल रहे ये शानदार ऑफर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने बीते हफ्ते भारत में अपना नया हैंडसेट Poco M3 लॉन्च किया था। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी और 6GB RAM जैसी खूबियां हैं। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इसे ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। POCO का यह स्मार्टफोन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/poco-m3-smartphone-first-sale-started-know-price-offers-213845
Comments