Poco X2 will be available for sale again today, learn offers
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 3, 2020
- 1 min read
टेक: Poco X2 आज एक बार फिर बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

चीनी कंपनी POCO (पोको) ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन फरवरी माह की शुरुआत में लॉन्च किया था। जिसे Poco X2 (पोको एक्स2) नाम मिला। इस हैंडसेट को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक्सक्लूसिव फ्लैश सेल के लिए जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं आज इस फोन की एक बार फिर से सेल आयोजित की गई है। खास बात यह कि इस सेल में केवल Poco X2 का फोनिक्स रेड कलर वेरिएंट उपलब्ध कराया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/poco-x2-will-be-available-for-sale-again-today-learn-offers-112417
Comments