Porsche Cayenne Coupe launched in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 13, 2019
- 1 min read
Porsche Cayenne Coupe भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
Porsche Cayenne Coupe एसयूवी दो वर्जन में बाजार में उतारी गई है Porsche Cayenne Coupe की शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपए है कार 6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने अपनी नई कार Cayenne Coupe को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दो वर्जन- Cayenne Coupe और Cayenne Turbo Coupe में बाजार में उतारी गई है। इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.31 करोड़ और 1.97 करोड़ रुपए है।
इंटीरियर और फीचर्स इस कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ अलकांट्रा रूफ लाइन और पैनॉरमिक ग्ला रूफ दी गई है। इसमें 12.3-इंच की टच स्क्रीन, ऑडियो कंट्रोल और एयर कंडीशनर के लिए फैदर टच बटन दिया गया है। इस कार में कंपनी ने Porsche थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
बात करें फीचर्स की तो Porsche Cayenne Coupe में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, 18-वे एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 8 एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड-सीट माउंट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्ट्राट और हिल डीसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/porsche-cayenne-coupe-launched-in-india-know-price-and-features-98445
Comments