PTron launched make in India TWS earbuds, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 26, 2020
- 1 min read
Earbuds: PTron ने लॉन्च किए TWS इयरबड्स, गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉइस असिस्टेंट का मिलेगा सपोर्ट

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक कंपनी PTron (पीट्रॉन) ने भारत का पहला 'मेक इन इंडिया' TWS इयरबड लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा। जिनकी सहायता से यूजर्स कॉल करने से लेकर मौसम तक की जानकारी हासिल कर सकते हैं। बात करें कीमत की तो PTron के इस इयरबड की कीमत 999 रुपए रखी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/ptron-launched-make-in-india-tws-earbuds-know-price-features-166156
Comentarios