Realme launched its first fitness band in India, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 6, 2020
- 1 min read
टेक: Realme ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फिटनेस बैंड, इन फीचर्स से है लैस
चीनी कंपनी Realme (रियलमी) ने भारत में फिटनेस बैंड के क्षेत्र में एंट्री करते हुए अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं 'Realme Band' (रियलमी बैंड) की, जो लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,499 रुपए रखी गई है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com से खरीदा जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/realme-launched-its-first-fitness-band-in-india-know-price-113142
Comments