Realme launches Smart TV, Buds Air Neo and Watch in India, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2020
- 1 min read
Smart Device: Realme ने भारत में Smart TV सहित ये डिवाइस किए लॉन्च, जानें कीमत

चीनी कंपनी Realme (रियलमी) ने मिड रेंज स्मार्टफोन में अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने अन्य डिवाइस भी बाजार में उतारे हैं। वहीं आज कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने पहले Smart TV (स्मार्ट टीवी) सहित Realme Watch (स्मार्ट वॉच) और Realme Buds Air Neo (वड्स एयर निओ) को लॉन्च कर दिया है। लॉकडाउन के चलते कंपनी इन तीनों प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन लॉन्च किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/realme-launches-smart-tv-buds-air-neo-and-watch-in-india-know-price-131937
Comments