Realme will enter the laptop market on this day, will also launch tab
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 13, 2021
- 1 min read
Realme इस दिन लैपटॉप मार्केट में लेगी एंट्री, टैब को भी करेगी लॉन्च

चीन की टेक कंपनी Realme (रियलमी) लैपटॉप मार्केट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी Realme GT 5G फोन के साथ अपना पहला लैपटॉप भी ग्लोबली लॉन्च करेगी। यही नहीं इसके साथ कंपनी टैबलेट भी पेश करने वाली है। हाल ही में इसकी जानकारी रियलमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सेठ ने ट्वीट करके दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले लैपटॉप का नाम Realme Book और टैबलेट का नाम Realme Pad हो सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/realme-will-enter-the-laptop-market-on-this-day-will-also-launch-tab-258746
Comments