Realme X3 Super Zoom features leaked, may launch with 4200mah battery
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Realme X3 Super Zoom में मिल सकती है 4,200mAh की बैटरी, जानकारी हुई लीक

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) एक नए हैंडसेट पर काम कर रही है। यह हैंडसेट फोटोग्राफी के लिए खास तौर पर डिजाइन किया जा रहा है। इस फोन का नाम Realme X3 Super Zoom (रियलमी एक्स3 सुपर जूम) सामने आया है, जिसे कई सर्टिफाइट साइटों पर देखा जा चुका है। अब तक इसकी कई सारी लीक्स जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इसमें दी जाने वाली बैटरी पावर के को लेकर डिटेल मिली है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/realme-x3-super-zoom-features-leaked-may-launch-with-4200mah-battery-126744
Comments