Realme X7 Pro Ultra smartphone launch, know features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 6, 2021
- 1 min read
Realme X7 Pro Ultra हुआ लॉन्च, इन खूबियों से लैस है ये स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने X7 सीरीज के तहत नया हैंडसेट X7 Pro Ultra (एक्स7 प्रो अल्ट्रा) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है, जो फोन को आकर्षक लुक प्रदान करती है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/realme-x7-pro-ultra-smartphone-launch-know-features-233597
Comments