Redmi Note 8 and Note 8 Pro launch, Learn features and price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 30, 2019
- 1 min read
Redmi Note 8 और Note 8 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
📷
चीनी कंपनी Xiaomi की सब ब्राण्ड Redmi ने अपने दो नए फोन Redmi Note 8 और Note 8 Pro को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों ही फोन फोटोग्राफी के लिए खास हैं, इनमें चार रियर कैमरा यानी कि क्वॉड कैमरा का उपयोग किया गया है। Note 8 Pro में जहां 64 मेगापिक्सल कैमरा है, वहीं Note 8 में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कितने खास हैं ये दोनों फोन और क्या है इनकी कीमत, आइए जानते हैं.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/redmi-note-8-and-note-8-pro-launch-learn-features-and-price-83083
Comments