Renault Kwid Price hike, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 7, 2021
- 1 min read
Renault Kwid की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें इस सस्ती कार की नई कीमत

हाईलाइट
Kwid की कीमत में 14 हजार रुपए तक बढ़ गई
पहले शुरुआती कीमत 3.18 लाख रुपए थी
अब शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपए हो गई है
फ्रांस कार निर्माता कंपनी Renault (रेनॉल्ट) की सबसे सस्ती कार अब महंगी हो गई है। यहां हम बात कर रहे हैं Kwid (क्विड) की, जो भारत में काफी पॉपुलर हैचबैक कार है। यही नहीं यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी है। लेकिन यदि आप भी इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी नहीं है। दरअसल, रेनॉल्ट इंडिया ने Kwid की कीमत में 14 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/renault-kwid-price-hike-know-new-price-256440
Komentarze