Renault Triber launch in India, know price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 28, 2019
- 1 min read
Renault Triber भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
📷
हाईलाइट
इस एमपीवी की लंबाई 4 मीटर से कम है
इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपए है
Triber में 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर इंजन है
Renault ने अपनी बहुचर्चित 7-सीटर व्हीकल ‘Triber’ को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपए है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह कार रेनॉ क्विड और डस्टर के बीच के गैप को भरेगी। नई Triber MPV को 4 वेरियंट और 5 कलर्स में पेश किया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/renault-triber-launch-in-india-know-price-and-features-82904
Comentarios