Report: Huawei Mate X launch postponed till November
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 17, 2019
- 1 min read
Report: Huawei Mate X सितंबर में नहीं होगा लॉन्च, नवंबर तक टली लॉन्चिंग
चीन की #स्मार्टफोननिर्माताकंपनीHuawei का फोल्डेबल फोन लंबे समय से चर्चा में रहा है। लेकिन एक बार फिर तकनीकी कारणों के चलते इस फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग डिले हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक Mate X स्मार्टफोन नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करने वाली थी। फिलहाल इस फोन के सिंतबर में लॉन्च होने की कोई संभावनाएं नहीं हैं।
Comments