Rolls-Royce Ghost Second Generation Model Launch, Priced at Rs 6.9 Crore
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 4, 2020
- 1 min read
Car: Rolls-Royce Ghost का सेकेंड जेनरेशन मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 6.9 करोड़ रुपए

हाईलाइट
116 साल के इतिहास को ध्यान में रखकर बनाया
वर्ल्ड फर्स्ट Planar सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है
6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है
ब्रिटेन की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Rolls-Royce (रॉल्स-रॉयस) ने अपनी सेकेंड जेनरेशन Ghost (घोस्ट) को लॉन्च कर दिया है। इस सेडान कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। वहीं भारत में यह सेडान कार 2021 से उपलब्ध होगी। बात करें कीमत की तो कई धांसू फीचर्स के साथ आने वाली Rolls-Royce Ghost की कीमत 6.95 करोड़ रुपए है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/rolls-royce-ghost-second-generation-model-launch-priced-at-rs-69-crore-160159
Комментарии