Royal Enfield Meteor 350 price hike , know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 11, 2021
- 1 min read
Royal Enfield Meteor 350 बाइक इतनी हो गई महंगी, जानें नई कीमत

हाईलाइट
फायरबॉल वर्जन की कीमत 1.78 लाख रुपए हो गई है
स्टेलर की कीमत क्रमशः 1.84 लाख रुपए है
सुपरनोवा ट्रिम्स की कीमत 1.93 लाख रुपए हो गई है
देश की प्रमुख क्लासिक रेट्रो लुक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Meteor 350 (मीटियर 350) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। भारत में Meteor को तीन वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किया गया था। जिनकी कीमत क्रमशः 1.76 लाख रुपए, 1.81 लाख रुपए और 1.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/royal-enfield-meteor-350-price-hike-know-new-price-203581
Comments