Sale of Real Me Smart TV starts from June 2
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 1, 2020
- 1 min read
रियल मी स्मार्ट टीवी की बिक्री 2 जून से शुरू

हाईलाइट
रियल मी स्मार्ट टीवी की बिक्री 2 जून से शुरू
चीनी ब्रांड रियल मी ने सोमवार को ऐलान किया है कि 2 जून से रियल मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर उनकी कंपनी की स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ये दो साइज में होंगी - इसमें एक 32-इंच मॉडल है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये और एक 43-इंच की है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। बिक्री दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/sale-of-real-me-smart-tv-starts-from-june-2-133587
Comments