Samsung Galaxy F12 launch in India, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 6, 2021
- 1 min read
Samsung Galaxy F12 भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरा

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में F सीरीज के नए हैंडसेट Galaxy F12 (गैलेक्सी एफ 12) को लॉन्च कर दिया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन तीन कलर ऑप्शन सेलेस्टियल ब्लैक, स्काई ब्लू और सी ग्रीन में आएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-f12-launch-in-india-know-price-features-233841
Commentaires