Samsung Galaxy M12 launch in India, know price & features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 12, 2021
- 1 min read
Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 48MP क्वाड कैमरे से है लैस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में नया हैंडसेट Galaxy M12 (गैलेक्सी एम12) लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो वाटड्रॉप नॉच डिस्प्ले और क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसे 18 मार्च 2021 की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon, Samsung की ऑफिशियल साइट और ऑथराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-m12-launch-in-india-know-price-features-225052
Comments