Samsung Galaxy M21 price cut, learn new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2020
- 1 min read
राहत: Samsung Galaxy M21 की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने Galaxy M21 (गैलेक्सी एम21) मार्च माह में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। जिसके बाद इस फोन को 12,699 रुपए की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन को भारत में 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं बाद में नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद इसकी कीमत 13,199 हो गई थी। फिलहाल इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से नई कीमत में खरीदा जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-m21-price-cut-learn-new-price-126750
Comments