Samsung Galaxy M51 price cut up to Rs 5000, know new price
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 11, 2021
- 1 min read
Samsung Galaxy M51 की कीमत में हुई 5000 रुपए तक की कटौती, जानें स्मार्टफोन की नई कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने सितंबर 2020 में भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया था। यहां हम बात कर रहे हैं Galaxy M51 (गैलेक्सी एम51) की, जिसकी कीमत में 2000 रुपए की कटौती भी की जा चुकी है। हालांकि कंपनी ने एक बार फिर से इस फोन के दाम 3000 रुपए तक घटा दिए हैं। इस तरह लॉन्चिंग से अब तक स्मार्टफोन की कुल कीमत में 5000 रुपए की कटौती हुई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-m51-price-cut-up-to-rs-5000-know-new-price-245847
Comments