Samsung Galaxy Note 20 and Note 20 Ultra 5G will be launched in India on this day
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 11, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G इस दिन होंंगे भारत में लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) अपनी प्रीमियम हैंडसेट सीरीज Galaxy Note 20 (गैलेक्सी नोट 20) को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इसकी पूरी तैयारी कंपनी ने कर ली है और अब इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा भी हो गया है। हाल ही में इस सीरीज को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर की लिस्ट किया गया है। जिसके अनुसार Samsung Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra 5G को आगामी 28 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-note-20-and-note-20-ultra-5g-will-be-launched-in-india-on-this-day-153313
Comments