Samsung Galaxy Note 20 series launch globally, know price, offers and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 22, 2020
- 1 min read
स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Note 20 सीरीज हुई ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर और खूबियां

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपनी फ्लैगशिप हैंडसेट सीरीज Galaxy Note 20 (गैलेक्सी नोट 20) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार इसे Samsung Galaxy Note 20 सीरीज को दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), ब्रिटेन और थाईलैंड सहित 70 देशों में पेश किया गया है। IANS की खबर के मुताबिक, सैमसंग का यह नया डिवाइस सितंबर तक 130 देशों में उपलब्ध होगा
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-note-20-series-launch-globally-know-price-offers-and-features-156654
Comments