Samsung Galaxy S20 + BTS Edition and Buds + launch in India, pre-booking starts today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 1, 2020
- 1 min read
Samsung: Galaxy S20+ BTS Edition और Buds+ भारत में लॉन्च, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग

Samsung (सैमसंग) ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20+ (गैलेक्सी एस20 प्लस) का BTS Edition (बीटीएस एडिशन) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ में कंपनी ने Galaxy Buds+ (गैलेक्सी बड्स प्लस) इयरफोन भी लॉन्च किए हैं। आज 01 जुलाई से दोनों डिवाइस का प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इनकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जो 9 जुलाई तक चलेगी। वहीं 10 जुलाई से इनकी बिक्री शुरू होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/samsung-galaxy-s20-bts-edition-and-buds-launch-in-india-pre-booking-starts-today-140639
Comments