Samsung launches new wind-free AC range in India
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 1, 2020
- 1 min read
सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज

हाईलाइट
सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज
सैमसंग ने भारतीय बाजार में सोमवार को पीएम 1.0 फिल्टरेशन कपैबिलिटी के साथ विंड-फ्री एसी की एक नई रेंज पेश की है।
यह नया एसी तीन मॉडल-1-वे कैसेट, 4-वे कैसेट और 360 कैसेट में उपलब्ध होगा। इनकी कीमतें 90 हजार रुपये से शुरू होंगी।
सैमसंग इंडिया के सिस्टम एयर कंडीशनिंग बिजनेस के निदेशक विपिन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, यह नई रेंज प्रीमियम एस्थेटिक लुक के साथ शानदार परफॉर्मेस देने वाली है, जो ग्राहकों को न केवल पर्याप्त कूलिंग देगी, बल्कि उन्हें घर के अंदर के प्रदूषकों से भी बचाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/samsung-launches-new-wind-free-ac-range-in-india-158829
Bình luận