SanDisk launches 1TB pen drive for smartphones, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 30, 2020
- 1 min read
Pen drive: SanDisk ने स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च की 1TB पेनड्राइव, जानें खासियत

वेस्टर्न डिजिटल के स्वामित्व वाली कंपनी SanDisk (सैनडिस्क) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने USB टाइप-सी चार्जिंग स्लॉट वाले ग्राहकों के लिए एक टेराबाइट की पेनड्राइव पेश की है। इसे SanDisk Ultra Dual Drive Lux (सैनडिस्क अल्ट्रा डुअल ड्राइव लक्स) नाम दिया गया है। इस ड्यूल ड्राइव के एक तरफ USB टाइप-सी कनेक्टर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ USB A कनेक्टर मिलेगा। इस USB ड्राइव को आप स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट, नोटबुक और पर्सनल कम्यूटर में इस्तेमाल कर सकेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/sandisk-launches-1tb-pen-drive-for-smartphones-know-price-140317
Comments