Soundcore by anker launches Rave Mini Party Speaker in India
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 14, 2020
- 1 min read
पोर्टेबल स्पीकर: Soundcore Rave Mini पार्टी स्पीकर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी Soundcore by Anker (साउंडकोर बाय अंकर) ने भारत में अपना नया पार्टी स्पीकर लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर Rave Mini (रेव मिनी) नाम से बाजार में उतारा गया है। इस पार्टी स्पीकर की क्षमता 80वॉट की है। नया स्पीकर इंडोर और आउटडोर पार्टी के हिसाब से डिजाइन किया गया है, यानी कि यह पोर्टेबल है। यह पोर्टेबल डिवाइस बीट से चलने वाले लाइट शो के साथ आता है। जिसमें बिल्ट इन हैंडल भी मिलता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/gadgets/news/soundcore-by-anker-launches-rave-mini-party-speaker-in-india-144136
Comments