SUV: When will Maruti Suzuki Jimny launch? Revealed in the report
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 5, 2020
- 1 min read
SUV: Maruti Suzuki Jimny कब होगी लॉन्च, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हाईलाइट
मारुति 3-डोर जिम्नी को लॉन्च कर सकती है
5 डोर वाली जिम्नी 2022 तक लॉन्च हो सकती है
इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपए हो सकती है
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) अपनी दमदार मिनी एसयूवी Jimny (जिम्नी) को जल्द लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आगामी कुछ महीनों में Jimny एसयूवी का उत्पादन भारत में शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो मारुति 3-डोर जिम्नी के साथ इसके 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है। इसे शुरुआत में CKD (कम्प्लीटली नॉकड डाउन) मार्ग के तहत आयात किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/suv-when-will-maruti-suzuki-jimny-launch-revealed-in-the-report-168932
Comments