Suzuki V Strom 650 XT BS6 launch in India, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 25, 2020
- 1 min read
Bike: Suzuki V Strom 650 XT का BS6 वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
इस बाइक में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं
दो कलर में लॉन्च की गई है ये बाइक
चैंपियन येलो नं 2 और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट
जापानी कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपनी पावरफुल बाइक V-Strom 650XT (वी स्टॉर्म 650 एक्सटी) का BS6 वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को चैंपियन येलो नं 2 और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट जैसे कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस बाइक को 8 लाख 84 हजार रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/suzuki-v-strom-650-xt-bs6-launch-in-india-know-price-188163
Comentarios