Suzuki will be soon launch its own electric scooter, Seen during testing
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 7, 2020
- 1 min read
Suzuki जल्द लॉन्च करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान आया नजर

हाईलाइट
हाल ही में इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं
इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है
बर्गमैन स्ट्रीट 125 मैक्सी-स्कूटर पर बेस्ड है
जापान की टू व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki (सुजुकी) जल्द इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट अपना नया वाहन उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार Suzuki Electric Scooter भारतीय बाजार के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। हाल ही इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। वहीं इंटरनेट पर भी कुछ स्पाई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें इस स्कूटर को स्कूटर कंपनी के पॉपुलर बर्गमैन स्ट्रीट 125 मैक्सी-स्कूटर पर बेस्ड बताया जा रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/suzuki-will-be-soon-launch-its-own-electric-scooter-seen-during-testing-192218
留言