Tata Altroz XM+ variant launch, know price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 8, 2020
- 1 min read
प्रीमियम हैचबैक: Tata Altroz का XM+ वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत

हाईलाइट
इसकी कीमत 6.6 लाख रुपए है
कई सारे शानदार फीचर्स मिलेंगे
सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की प्रीमियम हैचबैक Altroz (अल्ट्रोज) काफी पॉपुलर है। अब कंपनी ने इस कार का XM+ वेरिएंट (मिड-स्पेक) को लॉन्च कर दिया है। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 6.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/automobile/news/tata-altroz-xm-variant-launch-know-price-182962
Commentaires